आरयू ब्यूरो
लखनऊ। एक तरफ विरोधी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जर्जर कानून-व्यवस्था को अपना मुद्दा बना चुके है तो दूसरी ओर यूपी की बदनाम पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बंदायू पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्द्ध होकर आज चार महिलाओं ने विधानभवन के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
हालांकि समय रहते हजरतगंज पुलिस ने चारों को बचा लिया। इस बीच एक महिला का बाल और साड़ी जल गई, जबकि एक महिला पुलिसकर्मी के सिर में चोटें भी आईं है।
पीडि़त महिलाओं का कहना था कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। इलाकाई पुलिस से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके साथ ही अपहरण करने वाले दबंग अब तरह-तरह की धमकी दे रहे। डर-डर के जीने से अच्छा है उन लोगों ने जान देने का फैसला किया था। महिलाओं की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने बदायूं पुलिस के साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया है।