सपा से अलग हुई महान दल की राह, केशव देव का आरोप, “चाटुकारों से घिरे अखिलेश, मिलने के लिए भी लगते हैं पैसे”

केशव देव मौर्या
अखिलेश यादव के साथ केशव देव व अन्‍य। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टियों से विरोध के सुर उठने लगे हैं। इसी कड़ी में अब महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव से पहले हुए गठबंधन को तोड़ दिया। केशव देव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हैं। अब उन्हें मेरी जरुरत नहीं है। मिलने के लिए भी पैसे लगते हैं, लिहाजा वह गठबंधन तोड़ रहे हैं।

महान दल प्रमुख ने कहा कि सपा को अब मेरी जरुरत नहीं है, इसलिए मैं गठबंधन से अलग हो रहा हूं। अखिलेश यादव चाटुकारों से घिरे हैं, उन्हे जमीनी कार्यकर्ता की आवश्यकता नहीं है। साथ ही कहा कि जो दबाव बना रहे हैं, उन्हें अखिलेश राज्यसभा या विधान परिषद पहुंचा रहे हैं। मेरी सिर्फ उपेक्षा की गई है। अखिलेश यादव मुझसे बात भी नहीं करते। इतना ही नहीं केशव देव मौर्य ने यह आरोप लगाया कि अखिलेश से मिलवाने के लिए उनके सुरक्षाकर्मी पैसा लेते हैं।

केशव देव मौर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें सिर्फ दो सीट दी गई, वह भी सपा के सिंबल पर। मैंने अखिलेश यादव से कहा था कि लोकसभा सीट पर मुझे एटा या फिर फर्रुखाबाद से लड़वाया जाए, लेकिन नहीं लड़वाया जा रहा है। फर्रुखाबाद का प्रभारी सपा ने हमारे ही समाज के नेता को बना दिया। मेरी सिर्फ उपेक्षा की गई है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, 2022 में महान दल के साथ उत्‍तर प्रदेश में बनाएंगे सरकार, कोरोना काल में हुई मौतों की भी होगी जांच

इतना ही नहीं महान दल के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से भी खासा नाराज हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बसपा में रहे, फिर भाजपा में और अब सपा। ऐसा व्यक्ति जो पार्टी बदलता रहे उसको क्या कहेंगे? लेकिन अखिलेश उन पर मेहरबान हैं। इसको लेकर केशव देव मौर्य की नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की कठपुतली हैं। जैसा अखिलेश कहते हैं वह वैसा ही करते हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश को ओपी राजभर की नसीहत, असफलता इस बात का इशारा, सफलता के लिए पूरे मन से नहीं किया प्रयास