अखिलेश को ओपी राजभर की नसीहत, “असफलता इस बात का इशारा, सफलता के लिए पूरे मन से नहीं किया प्रयास”

ओपी राजभर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को कार्यकर्ताओं से मिलने की नसीहत दी। राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी के कई लोग मुझसे कह चुके हैं कि उनसे कहिए कि घर से निकलें और लोगों से मिलें। इससे पहले भी राजभर ने अखिलेश यादव से एसी से बाहर निकल कर कार्यकर्ताओं से मिलने की सलाह दी थी।

आज अखिलेश के बारे में मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि असफलता इस बात की तरफ इशारा करती है कि सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किया जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं। जो कमी रह गई है उसे हम जनता के बीच जाकर ही दूर कर सकते हैं। हम उनसे चार-पांच बार कह चुके हैं।

राजभर ने आगे कहा कि उनके पार्टी के कई लोग मुझसे कह चुके हैं कि उनसे (अखिलेश यादव) कहिए कि घर से निकलें और लोगों से मिलें। हम तो उनके साथ चार महीने पहले आए तो हमने उनके साथ मिलकर अपने इलाकों में ताकत दिखाई, लेकिन अखिलेश के इलाकों में ही हम पिट गए तो क्या कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ब्रह्मभोज में गए ओमप्रकाश राजभर पर हमला, सुभासपा चीफ ने पुलिस में दी शिकायत

इससे पहले सुभासपा प्रमुख ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि सपा प्रमुख को एयर कंडीशनर की हवा लग गई है। उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच आना चाहिए और उनसे मुलाकात करनी चाहिए। मैं जब उनसे मिलूंगा तो कहूंगा कि आप बाहर निकलिए और कार्यकर्ताओं से मिलिए। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का आरोप, भाजपा जान से मारने की लगातार रच रही साजिश