गैंगरेप की शिकार किशोरी से थानेदार ने भी की हैवानियत तो प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं तो कहां करेंगी शिकायत

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनरऊ। ललितपुर में गैंगरेप की शिकार किशोरी से पाली थाने के थानेदार द्वारा भी हैवानियत करने के बाद योगी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुधवार को इस बेहद गंभीर मामले को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि अगर महिलाएं थाने में ही सुरक्षित नहीं होंगी तो शिकायत करने वह आखिर कहां जाएंगी।

प्रियंका ने आज इस मामले में ट्विट करते हुए कहा है कि ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना दिखाती है कि “बुलडोजर” के शोर में कानून-व्यवस्‍था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

साथ ही कांग्रेस महासचिव ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां? क्या उत्‍तर प्रदेश सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है?

आज प्रियंका ने अपने चुनाव वादे को भी याद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने महिला घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे।

आज ललितपुर है…ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिला सुरक्षा और महिला हितैषी कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर कदम उठाने ही होंगे।