प्रियंका का हमला, प्रदेश में हो रही मौतों के बाद भी शराब माफियाओं पर कार्रवाई करनें में योगी सरकार नाकाम

महिला सुरक्षा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों को लेकर शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि कुछ दिखावटी कदमों के बजाय सरकार जहरीली शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही।

प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि यूपी में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं। आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है? साथ ही प्रियंका ने एक तस्वीर पोस्‍ट की जिसमें जहरीली शराब से संब‍ंधित खबर लिखी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, एक की हालत गंभीर, मातम में बदली दिवाली की खुशियां

बता दें कि प्रदेश में लखनऊ और फिरोजाबाद के आबकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही पिछले दिनों लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर पर भी गाज गिरी। वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना के बाद सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं। योगी सरकार ने जहरीली शराब कांड के आरोपियों पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी सम्‍पत्ति नीलाम कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

साथ ही चेतावनी दी है कि यदि किसी इलाके में अवैध शराब बिकती हुई पाई जाती है तो वहां के थानेदार और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। निलं‍बन और बर्खास्‍तगी के साथ ही एफआईआर दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- सुजीत पांडेय पर गिरी जहरीली शराब कांड की गाज, डीके ठाकुर ने संभाला पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ का पदभार