गर्मियों में फेस ऑयल फ्री करना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, स्किन दिखेगी ग्लोइंग

गर्मियों में स्किन

आरयू वेब टीम। गर्मियों में चिपचिपाहट की समस्या पूरा चेहरा खराब दिखने लगता है, हालांकि चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए मार्केट में तमाम प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और स्किन पर भी इसका साइड इफेक्ट हो सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से स्किन की चिपचिपाहट दूर कर सकते हैं। इनका आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- आपकी स्किन को जवां बनाएगा सेब का सिरका, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

आप घर में रखी कुछ चीजों की मदद से आप स्किन की चिपचिपाहट को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ प्राकृतिक घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप चिपचिपी स्किन से छुटकारा पा सकती हैं। साथ ही इन उपायों से आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग बनेगी।

फेस के लिए बेस्ट है खीरा

गर्मियों में स्किन के लिए खीरा बेस्ट होता है। इसके सेवन से लेकर स्किन पर अप्लाई करने तक के काम आता है। ऐसे में गर्मियों में फेस की स्किन ऑयली होने लगती है। ऑयली स्किन के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसको फेस पर अप्लाई करें। वहीं करीब 30 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से फेसवॉश कर लें।

मुल्तानी मिट्टी-गुलाब जल

वहीं गर्मी के मौसम में अगर आपका चेहरा भी ऑयली लगता है, तो आप गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं। इससे स्किन ऑयल फ्री रहेगी और फ्रेश नजर आएगी।

दही और एलोवेरा

अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में स्किन खिली-खिली देखना चाहते हैं, तो उसके लिए एक कटोरी में दही और एलोवेरा को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करना है। जब यह सूख जाए, तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।

टमाटर व शहद का करें इस्तेमाल

स्किन की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए शहद और टमाटर फायदेमंद होता है। इसके लिए टमाटर को पीसकर पल्प बना लें और इसमें शहद मिक्स करें। अब इसको फेस पर अप्लाई करें। जब यह पैक सूख जाए, तो पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए अनार में मिलाएं ये खास चीज, मिलेगी बेदाग त्वचा