आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर रविवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि गौरव की हत्या के मामले में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण वहां पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
बसपा सुप्रीमो ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विट कर कहा कि नोएडा में गौरव चन्देल की हत्या के मामले में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण वहां पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं मायावती ने अपने ट्विट के जरिए सलाह देते हुए कहा कि यूपी सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में इस प्रकार की लापरवाही को छोड़कर जनहित पर समुचित ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर मायावती ने कहा, सरकारें पैदा करें लोगों में कानून का खौफ
बता दें कि ता दें कि गौरव चंदेल छह जनवरी को गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा में अपने घर लौट रहे थे। नोएडा के हिंडन नदी के पास परथला चौक पर अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और उनकी कार व लैपटॉप आदि लूट कर भाग गए थे।
इससे पहले शुक्रवार को मेरठ क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) आलोक कुमार तथा मण्डलायुक्त अनीता मेश्राम ने चंदेल के परिजनों से मुलाकात की थी, जहां चंदेल के परिवार वालों ने मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर शिकायत की। इस मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और एक अन्य को लाइन हाजिर किया गया था।