आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उन्नाव में जिंदा जलाई गई समूहिक दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार की देर रात मौत के बाद बड़े नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। शनिवार सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीड़िता की मौत पर सोशल मीडिया के जरिए अफसोस जताते हुए कहा है बीएसपी इस दुख की घड़ी में उसके परिवार के साथ है। साथ ही मयावती ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए योगी सरकार से विशेष पहल करने की मांग करते हुए अन्य राज्यों की सरकारों से भी कहा है कि वह ऐसा कानून बनाए जिससे कि लोगों में कानून का खौफ पैदा हो।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्नाव में घर से निकली थी पीड़िता
मायावती ने आज अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक। इस दुख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाजा व जनता की मांग है।
यह भी पढ़ें- मायावती को यूपी पुलिस का जवाब, जंगलराज अतीत की बात, दो साल में मारे गए 103 अपराधी
वहीं अपने दूसरे ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित देशभर में रोकने के लिए राज्य सरकारों को चाहिए कि वह लोगों में कानून का खौफ पैदा करे। उन्होंने मोदी सरकार के संबंध में आगे कहा कि केंद्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए।
यह भी पढ़ें- आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव में जिंदा जलायी गयी गैंगरेप पीड़िता, भाई से कहा था जीना चाहती हूं
2. साथ ही, इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने हेतु राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे तथा केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए।
— Mayawati (@Mayawati) December 7, 2019