फेक न्यूज, हेट स्पीच व भड़काऊ भाषण पर पुलिस की कार्रवाई ले चुकी गंभीर रूप: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी पर छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तर प्रदेश की पुलिस के बीच टकराव को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि फेक न्यूज, हेट स्पीच, भड़काऊ भाषण आदि को लेकर ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई देश भर में काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है। ऐसे में दोनों प्रदेश के पुलिस के बीच टकराव बेहद गंभीर और चिंताजनक है।

आज इस बारे में बसपा सुप्रीमो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से दो ट्वीट करते हुए अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा कि फेक न्यूज, हेट स्पीच, भड़काऊ भाषण आदि को लेकर ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई देश भर में काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है, जिसके तहत यूपी व छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच कल एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर हुआ टकराव मीडिया की सुर्खियों में है व जिसकी जबरदस्त चर्चा एवं चिन्ता की लहर भी।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि इस प्रकार के दुखद घटनाक्रमों से कानून का राज नष्ट होकर आमजन-जीवन भी प्रभावित होता है, जिसके प्रति सभी सरकारों को तटस्थ व गंभीर होकर कार्य करना चाहिए तभी यहां लोगों को तनाव व हिंसक वातावरण से मुक्ति मिल पाएगी। विकास के लिए अराजकता पर अंकुश व कानून का आयरन राज जरूरी।

ये था मामला

बता दें कि राहुल गांधी की एक बयान के वीडियो को एक टीवी न्‍यूज चैनल ने अपने प्राइम टाइम कार्यक्रम में गलत सन्दर्भ में चलाया था जो फेक न्यूज़ और भ्रम फैलाने व किसी की छवि खराब करने की श्रेणी में आता था। राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस दफ्तर पर हुए हमले पर एक सवाल का जवाब देते हुए हमला करने वाले युवकों को माफ करने की बात कही थी जिसे इस टीवी चैनल के पत्रकार ने उदयपुर की घटना से जोड़ दिया था। टीवी चैनल का एक एंकर यह बताने की कोशिश कर जनता को भड़काने की कोशिश रहा था कि राहुल गांधी ने उदयपुर में कन्हैया के हत्यारों को माफ करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मायावती ने तैयार की रणनीति, बसपा पदाधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

पत्रकारिता की आड़ में इस घिनौनी साजिश का पता लगते ही कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता देश भर में पत्रकार व चैनल के खिलाफ आक्रोशित हो उठे थे। जिसके बाद कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध जताया और छतीसगढ़ में एफआइआर दर्ज होने के बाद कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ। टीवी एंकर को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ की पुलिस कल जब उसके घर पहुंची तो नोएडा पुलिस ने वहां पहुंचकर हस्तक्षेप किया और टीवी एंकर को गिरफ्तार करने से रोका। इसी बीच पता चला कि कल सुबह आठ बजे उस विवादित प्रोग्राम से जुड़े दो लोगों के खिलाफ टीवी चैनल ने ही मुकदमा दर्ज करवा दिया और उस मामले की पूछताछ के लिए उस टीवी एंकर को अपनी हिरासत में लेकर उसे छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथों में जाने से बचाया। इस बीच यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच हाथापाई होने का शर्मनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर अब लोग देश के हालात पर चिंता जाहिर कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- गुड्डू जमाली की हार पर बोलीं मायावती, भाजपा-सपा के हथकंडों के बावजूद बसपा ने दी कांटे की टक्‍कर