आरयू वेब टीम। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गौतम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी।
इस बात का खुलासा खुद गौतम गंभीर ने किया है। गंभीर ने आरोप लगाया है कि आइएसआइएस कश्मीर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद भाजपा सांसद ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। मामला प्रकाश में आने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- ISIS के आतंकी यूसुफ के बलरामपुर स्थित घर से बरामद हुआ विस्फोटक व अन्य खतरनाक सामानों का जखीरा
दिल्ली पुलिस के अनुसार गौतम गंभीर ने बीती रात इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप के मुताबिक गौतम गंभीर को आइएसआइएस कश्मीर की ओर से फोन और ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे गौतम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि गौतम गंभीर दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं और 2014 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया और वह जीतकर सांसद बने।