ज्ञानवापी मस्जिद केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुआ ट्रांसफर, 30 मई को होगी सुनवाई

कोर्ट

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने बिना वक्त गंवाए मामले की सुनवाई करते हुए इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक में ट्रांसफर कर दिया है। अब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला फास्ट ट्रैक में चलेगा। मामला 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा।

सिविल जज रवि दिवाकर ने ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया। अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज महेंद्र पांडे इस मामले पर सुनवाई करेंगे। इससे पहले सिनियर डिवीजन कोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें तीन मांगें रखी गई थीं। इनमें मुस्लिमों के ज्ञानवापी में प्रवेश रोकने और ज्ञानवापी को हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग शामिल थी।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: वाराणसी कोर्ट में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, अब 26 मई को होगी सुनवाई

बता दें कि बीते एक महीने से ज्ञानवापी मसले पर अदालतों के आदेश और कार्रवाई पर देश की निगाहें लगी हुई हैं। श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था।

कमीशन की कार्यवाही के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजूखाने में एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया। दावे से संबंधित वीडियो भी वायरल हुए। इन सब पर सुनवाई अभी जारी है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले की वाराणसी कोर्ट में ही होगी सुनवाई, SC ने ट्रांसफर किया केस, दिए ये तर्क