कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं भारत की पहली महिला काम्बैट एविएटर

अभिलाषा बराक

आरयू वेब टीम। भारत में महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है। पुरुषों की तुलना में महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं। इसी कड़ी में भारतीय सेना को आर्मी कॉर्प्स के रूप में पहली बार अपनी महिला अधिकारी मिली है। महिला अधिकारी का नाम कैप्टन अभिलाषा बराक है। कैप्टन अभिलाषा बराक इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं।

इसके लिए जो ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है उसे भी कैप्टन अभिलाषा बराक ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। कैप्टन को फिलहाल कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है। यह ना सिर्फ अभिलाषा बराक के लिए गौरव का क्षण है बल्कि हर उस से भारतीय महिला के लिए गर्व की बात है जो कि आगे चलकर सेना में शामिल होना चाहते हैं।

भारतीय सेना ने बताया कि कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ इस प्रतिष्ठित विंग में सम्मानित किया गया है। इस विंग में शामिल होने के लिए 15 महिला अधिकारियों ने अपनी इच्छा जताई थी। हालांकि केवल दो अधिकारियों को ही पायलट एप्टिट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन किया गया।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना के जनरल बने नेपाल आर्मी चीफ प्रभु राम शर्मा, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

इन दोनों महिलाओं को नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग भी दी गई थी। वर्तमान में एविएशन डिपार्टमेंट में महिलाओं को एयर ट्रेफिक कंट्रोल और ग्राउंड ड्यूटी की ही जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन अब महिलाएं पायलट के रूप में भी जिम्मेदारी संभालेंगी। 2018 में वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

यह भी पढ़ें- देश के 29वें भारतीय सेनाध्‍यक्ष बने जनरल मनोज पांडे, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें