आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ की अंसल सिटी कॉलोनी स्थित घर में सो रहे एक 42 वर्षीय दरोगा की संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। रविवार सुबह बिस्तर पर शव देख परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
पीजीआइ पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गाजीपुर जिले के सलेनाबाद नई बस्ती निवासी पियूष कुमार सिंह यूपी पुलिस में 2001 बैच के एसआइ थे। वर्तमान में पियूष पत्नी ऊषा सिंह व बेटे आदित्य के साथ अंसल सिटी कॉलोनी के डी वन में रह रहे थे। ऊषा सिंह के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद पियूष कमरे में ही पत्नी व बेटे के साथ सो रहे थे। आज सुबह नींद खुलने पर ऊषा सिंह ने पियूष को जगाना चाहा, लेकिन काफी प्रयास के बाद कोई हरकत नहीं होती देख उन्होंने डॉक्टर को बुलाया। घर पहुंचें डॉक्टर ने जांच के बाद पियूष कुमार को मृत घोषित कर दिया। पियूष की मौत का पता चलते ही घर में रोना-पीटना मच गया।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी, शादी को नहीं हुए थे पांच महीने भी
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ अमित कुमार, सीओ कैंट, बीनू सिंह व पीजीआई इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने घटनास्थल पर छानबीन की। एसपी नार्थ ने बताया पियूष के घरवालों की ओर से फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पियूष को बीपी की समस्या था, संभव है कि उनकी मौत बीमारी की वजहें से हुई हो, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है।
आज हुसैनगंज थाने में करानी थी आमद
इंस्पेक्टर पीजीआइ ने बताया कि कुछ समय पहले पियूष सिंह की बस्ती जिले में चल रही सिपाहियों की ट्रेनिंग में ड्यूटी लगाई गयी थी। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद आज ही उन्हें हुसैनगंज थाने में आमद करानी थी।
पोस्टमॉर्टम में भी नहीं पता चला मौत का कारण
इंस्पेक्टर पीजीआइ के अनुसार रविवार की रात आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पियूष के मौत की वजहें का पता नहीं चल सका है। आगे की जांच के लिए पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम ने विसरा व हार्ट प्रिर्जव कर लिया है।