सादा सा ब्रेक फास्ट बनेगा टेस्टी, बिना केमिकल घर पर बनाए मैंगो ब्रेड

मैंगो ब्रेड

आरयू वेब टीम। फलों के राजा आम का सीजन अब खत्म होने वाला है। आमों के शौकिन इसे मैंगो शेक, मैंगो केक समेंत अलग-अलग डिशों में खाते हैं। तो आज उन्‍हीं आम लवर के लिए हम एक नई रेसिपी लेकर आए जो आपके ब्रेक फास्‍ट के टेस्‍ट को दोगुना कर देगा। हम आपको आम से बनने वाली ब्रेड की रेसिपी बता रहे हैं, जो स्वाद में केले की ब्रेड से भी टेस्टी लगती है। आम की ब्रेड घर में बनाने पर किसी केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं होता है, यहां जानें बिना अंडे की आम की ब्रेड की रेसिपी।

आम की ब्रेड बनाने के लिए सामग्री
  • दो पके आम का प्यूरी और कुछ टुकड़े
  • आधा कप मक्खन, पिघला हुआ
  • एक कप पिसी चीनी
  • एक चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
  • एक कप मैदा
  • आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच बेकिंग पाउडर
  • मट्ठा आधा कप
  • चार चम्मच ड्राइ फ्रूट (अखरोट या बादाम, किशमिश)
आम की ब्रेड बनाने की रेसिपी

ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें और ब्रेड लोफ पैन को ग्रीस करके अलग रख दें। अब एक बड़े बाउल में आम और पिघला हुआ मक्खन और बटरमिल्क यानी मट्ठा डालकर अच्छे से हैंड ब्लेंडर या इलेक्ट्रिक ब्लेंडर से मिक्स करें। इस मिश्रण में चीनी और वेनिला एसेंस मिलाएं। साथ ही एक अलग बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक साथ छान लें। इस बाउल में आम वाला मिश्रण धीरे धीरे मिक्स करते हुए डालें।

यह भी पढ़ें- सावन के व्रत की डाइट में शामिल करें आम, बनाएं ये आसान रेसिपी

ध्यान रखें कि इसे तेजी न मिलाएं, वरना ब्रेड फूलेगी नहीं। आखिर में बैटर में कटे हुए मेवे डालें और एक बार मिक्स करें। अब बैटर को ब्रेड लोफ पैन में डालें और 30 से 40 मिनट के लिए प्रीहीट ओवन में बेक करें। निकालने से पहले एक टूथपिक डालकर चेक करें कि ब्रेड तैयार है या नहीं। जब ब्रेड बन जाए तो इसे निकालें और फिर ठंडा होने के बाद इसे इस्‍तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- मैगी को अधिक डिलिशियस बनाती है चीज, जानिए रेसिपी