पत्‍नी से विवाद पर दरोगा ने फांसी लगाकर दी जान, घरवालों के इंतजार में लटकती रही लाश

दरोगा ने फांसी
बृजेश कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र की आदर्श विहार कॉलोनी में पत्‍नी से विवाद होने के बाद एक दरोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की दोपहर घटना की जानकारी होने पर परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पारा पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के घरवालों को दी है। 1997 बैच के एसआइ  बृजेश कुमार यूपी 112 सेवा में तैनात थे।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से जौनपुर निवासी एसआइ बृजेश कुमार (42) आदर्श विहार कॉलानी में पत्‍नी माया देवी, बेटी प्रिया (15) व बेटे वैभव (12) के साथ रहते थे। बृजेश कुमा यूपी 112 के मुख्‍यालय में तैनात थे। पुलिस के अनुसार बीती रविवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद किसी बात को लेकर एसआइ का पत्‍‍‍‍नी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उन्‍होंने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

बाराबंकी: इंस्‍पेक्‍टर व मुंशी से त्रस्‍त महिला सिपाही ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई पूरी कहानी, आप भी पढ़ें

इंस्‍पेक्‍टर पारा ने बताया कि दो दिनों तक दरवाजा नहीं खुलने पर आज दोपहर पत्‍नी ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। कमरे में बृजेश की लाश पंखे के सहारे लटक रहीं थी। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए। इसी बीच जानकारी पाकर घटनास्‍थल पर पारा पुलिस ने भी पहुंचकर छानबीन शुरू की।

इस दौरान पुलिस ने घटना की जानकारी एसआइ के घरवालों को दी। पारा इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार घरवालों के कहने पर पुलिस ने लाश को फंदे से नहीं उतारा है। रात नौ बजे तक पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही थी।

अकसर बंद कर लेते थे दरवाजा

वहीं पत्‍नी का कहना था कि लड़ाई होने के बाद अकसर बृजेश कुमार अपने कमरे का दरवाजा बंद कर अकेले ही रहते थे। रविवार को भी ऐसा करने पर लोगों ने उन्‍हें अकेला छोड़ दिया गया था। वहीं आसपास जुटे लोगों का कहना था कि बृजेश पहले भी जान देने की कोशिश कर चुके थे।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

इंस्‍पेक्‍टर के मुताबिक घटना की जांच करने के साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। सुसाइड नोट के संबंध में इंस्‍पेक्‍टर का कहना था कि घरवालों के आने के बाद ही कमरे की तलाश ली जाएगी, जिसके बाद स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि बृजेश ने कोई सुसाइड नोट लिखा भी था या नहीं। वहीं मौत की वजह और समय पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में स्‍पष्‍ट हो पाएगी।