‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

शाहरुख खान

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं। इस बीच बॉलीवुड के बादशाह को  ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। जिससे सेट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद शाहरुख इलाज के लिए अपनी टीम के साथ अमेरिका रवाना हो गए। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 59 साल के शाहरुख खान मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में ‘किंग’ के एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक स्टंट परफॉर्म करते समय उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने शाहरुख को कम से कम एक महीने का आराम करने की सलाह दी है। जिसके बाद सुपरस्टार अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। हालांकि, चोट को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है। इससे पहले भी शाहरुख को कई बार एक्शन सीन करते हुए मांसपेशियों में चोटें लग चुकी हैं, लेकिन वे हर बार मजबूती से वापसी करते रहे हैं।

वहीं शाहरुख खान की चोट के चलते ‘किंग’ की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। फिल्म का अगला शूटिंग शेड्यूल अब सितंबर या अक्टूबर 2025 में शुरू होगा, जब तक शाहरुख पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाते। जुलाई और अगस्त में मुंबई के फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको स्टूडियो और यशराज स्टूडियो में होने वाली शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है। अब तक शाहरुख खान या उनकी टीम की तरफ से उनकी हेल्थ को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, उनके करीबियों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है और वह जल्द ही वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें- फिल्‍म जवान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बीच शाहरुख खान को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानें वजह

‘किंग’ को शाहरुख खान की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन ‘पठान’ फेम सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसमें भरपूर एक्शन, ड्रामा और इमोशन का तड़का होगा। फिल्म को लेकर पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ है, खासकर इसलिए भी क्योंकि इसमें सुहाना खान की बड़ी स्क्रीन पर डेब्यू हो रहा है। फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे सितारे नजर आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान, करनी पड़ी सर्जरी