गुलाम नबी आजाद ने किया ऐलान, ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ रखा नाम

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया। समर्थकों के साथ जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बताया। नयी पार्टी के ऐलान के साथ ही गुलाम नबी ने एक झंडा भी लॉन्च किया है। झंडे में नीला, सफेद और पीला रंग दिखाई दे रहा है।

इसके बारे में बताते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी का नाम है ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’। डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी, जिसका मैंने उल्लेख किया कि अपनी सोच होगी। किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आजाद रहेगी।उन्होंने कहा कि मेरी नई पार्टी के लिए लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे। हिन्दी और उर्दू का मिश्रण ‘हिन्दुस्तानी’ है। हम चाहते हैं कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो।

यह भी पढ़ें-  गुलाम नबी की घोषणा, मेरी पार्टी का नाम हिंदुस्तानी, कश्मीरी पंडितों को बसाना होगा मेरा एजेंडा

दरअसल, कांग्रेस से नाराजगी की वजह से गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी थी। गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू-कश्मीर के कई और कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। साथ ही साथ कांग्रेस के लिए संगठन में लंबे समय तक काम भी किया है। वह मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- JK में कांग्रेस के 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा, होंगे गुलाम नबी आजाद की पार्टी में शामिल