आरयू वेब टीम। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए दिल्ली कोर्ट से पवन खेड़ा को मंगलवार तक अंतरिम जमानत देने को कहा। साथ ही कोर्ट ने याचिका पर सीमित सुनवाई मंजूर की। सभी एफआइआर के क्लब करने पर नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ उत्तर प्रदेश और असम में एफआइआर दर्ज हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने द्वारका कोर्ट को पवन खेड़ा को अंतरिम राहत देने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “दिल्ली की क्षेत्राधिकार वाली कोर्ट अंतरिम जमानत दें। मंगलवार तक अंतरिम जमानत दी जाए। खेड़ा को संरक्षण के लिए आदेश जारी कर रहे हैं। इस बीच खेड़ा निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करें। उत्तर प्रदेश और असम में दर्ज एफआईआर एक साथ जोड़ने पर सोमवार को सुनवाई करेंगे।”
सिंघवी ने सुनवाई के दौरान कहा, “जो पवन खेड़ा ने कहा वो नहीं कहना चाहिए था, मैं ये मानता हूं। उन्होंने खुद माना कि जुबां फिसल गई थी, उन्होंने माफी भी मांगी थी। उनको रिहा करने के आदेश दिए जाएं। अदालत उनको संरक्षण दे। साथ ही ये भी कहा कि देश में किसी भी राजनीतिक बयानबाजी पर ये गंभीर केस नहीं लगाए जा सकते। ये अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है, जबकि गिरफ्तारी में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। पवन पर जो अरोप हैं उसमें तीन और पांच साल की ही अधिकतम सजा है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के पिता के नाम पर टिप्पणी मामले में हजरतगंज में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर मुकदमा दर्ज
सीजेआई ने कहा, “हम सभी एफआईआर को एक राज्य में निर्धारित कर देते हैं, ताकि वह राहत के लिए हाई कोर्ट जा सकें। इस स्टेज पर हम एफआइआर रद्द नहीं कर सकते।” इस दौरान प्रधानमंत्री पर दिया गया गया बयान सुनाया गया। इस पर सीजेआई ने पूछा कि ये सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला कैसे?
इससे पहले सिंघवी ने सीजेआई को सूचित किया कि खेड़ा दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 11 बजे उड़ान भरने वाले थे, लेकिन उन्हें विमान से उतार दिया गया। प्रधानमंत्री के बारे में उनके द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर असम, लखनऊ और वाराणसी में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं। खेड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 153बी के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि वह व्यक्तिगत रूप से विवादित बयानों का अनुमोदन नहीं करते हैं, लेकिन वाराणसी, लखनऊ और असम की एफआईआर को एक साथ जोड़ा जाना चाहिए।