आरयू वेब टीम। लद्दाख में प्रदर्शन के बीच हिंसा के बाद सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि लद्दाख के लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की ओर से हमला किया जा रहा। उन्होंने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की भी वकालत की।
कांग्रेस सांसद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लद्दाख के अद्भुत लोगों, संस्कृति और परंपराओं पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमला कर रहे हैं।’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई। भाजपा ने चार युवकों की जान लेकर और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया। हत्या बंद करो, हिंसा बंद करो, धमकी देना बंद करो।’ साथ ही कहा, ‘लद्दाख को आवाज दीजिए, उन्हें छठी अनुसूची दीजिए।’
दरअसल सोनम वांगचुक को शुक्रवार को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई लद्दाख को राज्य का दर्जा और संवैधानिक संरक्षण देने की मांग पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दो दिन बाद हुई है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें- लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले सोनम वांगचुक गिरफ्तार, CBI के बाद पुलिस ने भी कसा सिकंजा
पुलिस ने वांगचुक को लद्दाख से बाहर भेज दिया है, जबकि लद्दाख प्रशासन ने एहतियाती कदम के तौर पर लेह जिले के अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन काट दिए। तेजी से बदलते घटनाक्रम में वांगचुक की गिरफ्तारी अचानक हुई। उन्हें दोपहर ढाई बजे लेह में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करना था, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।




















