नवर्निमित मकान में लटकती मिली बीटेक छात्र की लाश, मोबाइल से भेजा गया था गर्लफ्रेंड को सुसाइड का मैसेज

बीटेक
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भदेसुवा गांव में बुधवार को एक नवर्निमित मकान में बीटेक के छात्र की लाश रस्‍सी के सहारे लटकती मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस की छानबीन में छात्र के मोबाइल से उसकी गलफ्रेंड को सुसाइड करने का मैसेज भेजे जाने की जानकारी मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है। हालांकि छात्र के परिजनों ने उसकी हत्‍या किए जाने की आशंका जतायी है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर मोहनलालगंज गऊदीन शुक्ल के अनुसार भदेसुवा गांव निवासी राम सिंह का 20 वर्षीय बेटा धीरज रावत एक निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद धीरज सोने की बात कहकर घर के पास में ही बने राम सिंह के नवर्निमित मकान में सोने की बात कहकर निकला था।

आज सुबह जब काफी समय बीत जाने पर भी धीरज घर नहीं पहुंचा तो उसके देर तक सोने की बात समझकर मां श्‍यामवती उसे जगाने अपने नवर्निमित मकान में पहुंचीं। मकान के अंदर दाखिल होने पर श्‍यामवती के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। मकान में लगी लोहे की सरिया से रस्‍सी के फंदे के सहारे धीरज की लाश लटक रही थी। जवान बेटे की लाश देख श्‍यामवती के चीखते ही मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए।

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजनों का कहना था कि उनके बेटे की हत्‍या कर किसी ने शव को आत्‍महत्‍या का रूप देने के लिए रस्‍सी के सहारे टांग दिया है। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने धीरज के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि देर रात उसने अपनी एक महिला मित्र से जान देने की बात मोबाइल मैसेज के द्वारा की थी, जिसके बाद युवती ने उसे ऐसा नहीं करने से मना भी किया था।

इंस्‍पेक्‍टर मोहनलालगंज ने बताया कि पुलिस ने धीरज से बात करने वाली युवती से भी पूछताछ की है, जिसमें उसने स्‍वीकार किया है कि वो धीरज की दोस्‍त है और देर रात मोबाइल पर उसकी धीरज से बात भी हुई थी।

इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार पिता राम सिंह ने बेटे की हत्‍या किए जाने की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आते ही ये साफ हो जाएगा कि धीरज की मौत किस वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस अपने स्‍तर से मामले की जांच कई बिन्‍दुओं पर कर रही है।