गोवा में MiG-29K लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

मिग-29के
क्रैश के बाद विमान से उठता हुआ धुंआ।

आरयू वेब टीम। गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के शनिवार को हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय विमान गोवा के डाबोलिम के आइएनएस हंसा में अपने ट्रेनिंग मिशन पर समुद्र के ऊपर फ्लाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

भारतीय नौसेना के सूत्रों के अनुसार जो विमान क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है। नौसेना के प्रवक्‍ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग-29के इंजन में आग लगने से यह घटना घटित हुई। वहीं इसमें सवार दोनों पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में हाईटेंशन के तारों में उलझकर क्रैश हुआ चार्टर विमान

मिली जानकारी के मुताबिक मिग-29के ने नाल से रुटीन मिशन के लिए उड़ान भरी थी, तभी इसमें तकनीकी खराबी आ गई। वहीं रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान से कोई पक्षी टकराया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें- लापता AN 32 विमान क्रैश में नहीं बचा कोई जिंदा, वायुसेना ने दी जानकारी

इससे पहले मार्च 2019 में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान राजस्‍थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा था।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, पाक का फाइटर प्लेन मार गिराया, हमारा MiG 21 क्रैश, पायलट लापता