आरयू संवाददाता,लखनऊ। दुबग्गा में आज गोमती नदी किनारे दो बोरियां मिलीं। एक बोरी में लाश थी और दूसरी बोरी में ईंट पत्थर भरे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस ने जांच कर शव की शिनाख्त के लिए मीडिया के सहारे आस पड़ोस के थानों में सूचना भेज दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को गोमती नदी किनारे चरवाहों को शव दिखाई दिया। शव नदी के किनारे पड़ा था। चरवाहों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद गांववालों इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक दोपहर बाद नदी किनारे बोरी में शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को नदी किनारे दो बोरियां मिली थीं। एक बोरी में लाश थी और दूसरी बोरी में ईंट पत्थर भरे हुए थे।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में मां समेत तीन मासूम बेटियों की गला रेतकर निर्मम हत्या, घर के मुखिया का भी फंदे से लटकता मिला शव, रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शव को जब बोरी से बाहर निकाला गया, जिसमें पाया गया कि शव की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष होगी। शव कफन से लिपटा हुआ था और हाथ पर कलावा बंधा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुरानी प्रथा के अनुसार शव को नदी में प्रवाहित किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।