गोमतीनगर के लोहिया पार्क में कक्षा सात की छात्रा से दिनदहाड़े रेप, भर्ती, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्‍ती

गोमतीनगर लोहिया पार्क
लोहिया पार्क। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के लोहिया पार्क में मंगलवार दोपहर कक्षा सात की छात्रा से हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय छात्रा के घर पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक कानपुर का निवासी बताया जा रहा।

फोन आने पर घर से निकली थी किशोरी

बताया जा रहा है कि लोहिया पार्क से कुछ दूरी पर रहने वाली कक्षा सात की 14 वर्षीय छात्रा की कुछ समय पहले कानपुर निवासी विद्यासागर कुशवाहा नामक युवक से इंस्‍टग्राम पर दोस्‍ती हुई थी। छात्रा के पिता के अनुसार मंगलवार को किसी का फोन आने पर वह पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे घर से निकली थी। दोपहर लगभग एक बजे घर लौटी तो एकाएक उसकी हालत बिगड़ गई। तेज ब्लीडिंग होती देख आनन-फानन बेटी को लेकर झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में हालत नाजुक देख डॉक्‍टरों ने बेटी को भर्ती कर लिया।

रेप से पहले जमकर पीटा 

पूछताछ में बेटी ने बताया कि वह लोहिया पार्क गई थी। जहां उसे सागर कुशवाहा नाम का युवक मिला। उसने पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा, विरोध पर जमकर पीटा। जान से मारने की धमकी दी और फिर दुष्कर्म किया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की उसने धमकी दी और भाग निकला। इसके बाद वह किसी तरह पार्क के बाहर निकल घर पहुंची। घर पहुंचते ही एकाएक गिर पड़ी। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर-लोहिया समेत एलडीए के 26 पार्कों में अब नहीं होगा सफाई का ठेका, करोड़ों के टेंडर की असलियत सामने आने पर उपाध्‍यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि छात्रा की कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर कानपुर निवासी विद्यासागर कुशवाहा से दोस्ती हुई थी। आज फोन से बातचीत होने के बाद वह विद्यासागर से मिलने लोहिया पार्क पहुंची थी। जहां झाडि़यों के बीच उसके साथ गलत काम किया गया। छात्रा ने सागर कुशवाहा पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया है।

पार्क की सुरक्षा पर भी उठे सवाल

वहीं दिन में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पार्क की सुरक्षा पर भी सवाल उठें हैं। कुछ महीने पहले सुरक्षाकर्मियों की संख्‍या में कटौती कर दी गयी थी। एलडीए के एक्‍सईएन व पार्क प्रभारी अवनींद्र सिंह ने बताया कि पार्क की सुरक्षा के बारे में नए सिरे से विचार किया जाएगा। फिलहाल एक शिफ्ट में 18 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहें। हालांकि तीन इंट्री गेट, चार वॉशरूम, झूले, जॉगिंग ट्रैक व अन्‍य प्‍वाइंट को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्‍या पर भी एलडीए विचार करने की बात कह रहा। वहीं पुलिस उपायुक्‍त पूर्वी प्राची सिंह ने भी एलडीए को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क की झील में मिली युवती की लाश, हत्‍या-आत्‍महत्‍या के बीच उलझी पुलिस

************************

पुलिस उपायुक्‍त पूर्वी प्राची सिंह ने बताया छात्रा के पिता ने बताया है कि एक युवक ने उनकी बेटी के साथ लोहिया पार्क में दुष्‍कर्म किया है। पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 व ¾ पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्‍त विद्यासागर कुशवाहा को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया हैै। सागर गुजरात में धागा बनाने की एक फैक्‍ट्री में काम करता है और कानपुर में इसका परिवार रहता है। पीडि़ता व अभियुक्‍त की इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती व मोबाइल नंबर आपस में शेयर हुआ था। बात कर तभी युवक आज लोहिया पार्क में किशोरी से मिलने आया था।

प्राची सिंह ने यह भी बताया कि इस घटना को देखते हुए लोहिया पार्क की सुरक्षा के लिए एलडीए को पत्र भेज निर्देशित किया जा रहा है कि अपने यहां पार्क में जो आवं‍छनिय कृत्‍य है न होने दे और न ही आवंछनिय तत्‍वों को पार्क में घुसने दें। इसके अलावा पार्क के आसपास जो हमारी पुलिस की फुट पेट्रोलिंग, पिकेट व पुलिस ड्यूटी पर और ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर-लोहिया समेत 18 मुख्‍य पार्कों में एलडीए लगा रहा QR कोड, जनता के सुझावों से सवरेंगे पार्क, VC खुद करेंगे समीक्षा