आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। आइएएस, आइपीएस और पीसीएस अफसरों के बाद अब राज्य की योगी सरकार ने अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सुल्तानपुर समेत छह जिलों नए सीएमओ तैनात किए गए हैं। इस संबंध में चिकित्सा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए है।
आदेश के मुताबिक देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा को गोरखपुर का नया सीएमओ बनाया गया है, जबकि संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक लखनऊ डॉ. संजय कुमार शैवाल को अंबेडकरनगर का नया सीएमओ बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय कासगंज डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- IG-DIG रेंज के आठ IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, आशीष श्रीवास्तव को मिली लखनऊ कमिश्नरेट में जिम्मेदारी
इसके अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. संजीव वर्मन को बलिया का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है, जबकि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद डॉ. भारत भूषण को सुल्तानपुर का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को देवरिया का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।