UP में छह CMO सहित 12 मेडिकल अफसरों का तबादला

सीएमएस का ट्रांसफर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से बुधवार शाम किए गए बड़े परिवर्तनों के तहत प्रदेश के छह जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित 12 स्वास्थ्य अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसमें बरेली, बलरामपुर, बलिया, बांदा, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर के सीएमओ बदल दिए गए हैं ।

शासन की ओर से जारी सूची में मुरादाबाद के एसीएमओ डा. विश्राम सिंह को बरेली सीएमओ, हरदोई के एसीएमओ डा. राजकुमार को अंबेडकर नगर का सीएमओ, कानपुर देहात के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. नरेंद्र कुमार वाजपेयी को सिद्धार्थनगर का सीएमओ बनाया गया है, जबकि सिद्धार्थनगर सीएमओ डा.विनोद कुमार अग्रवाल, बलरामपुर के सीएमओ डा. सुशील कुमार और संत कबीर नगर के सीएमओ डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह को संयुक्त निदेशक के रूप में स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सात IAS अफसरों का तबादला, रायबरेली-प्रतापगढ़ समेत चार जिलों के बदले DM

वहीं गोरखपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार को बलरामपुर का सीएमओ बनाया गया है। कौशांबी के एसीएमओ डा. राम अनुज कन्नौजिया को संत कबीर नगर का सीएमओ, बस्ती के सीएमओ डा. रुद्र प्रसाद मिश्रा को टीबी सप्रू अस्पताल प्रयागराज में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।

जबकि बलिया सीएमओ डा. जयंत कुमार को संयुक्त निदेशक बांदा और बांदा के संयुक्त निदेशक डा. विजय पति द्विेवेदी को बलिया का सीएमओ और टीबी सप्रू अस्पताल प्रयागराज के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. रमाशंकर दुबे को बस्ती का सीएमओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- दो IPS अफसरों का ट्रांसफर, रवीना त्यागी बनीं SP महिला व बाल सुरक्षा संगठन