भाजपा सांसद रवि किशन मतदान कर बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने साधना कर किया सूर्य देव को शांत

रवि किशन
मीडिया से बात करते रवि किशन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। भीषण गर्मी के बीच यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण की वोटिंग हो रही। इसी दौरान गोरखपुर में पहली बार वोट डालने के बाद सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ बोलापन दिखाया है। रवि किशन ने कहा मोदी जी ने सूर्य देवता को अपनी साधना से शांत कर दिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी: भीषण गर्मी में चुनाव ड्यूटी कर रहे सात होमगार्ड जवानों की मिर्जापुर में मौत, 18 भर्ती

रवि किशन ने गोरखपुर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मौमस खुशनुमा है, वहां (कन्याकुमारी) प्रधानमंत्री जी बस साधाना में बैठे और सूर्य देवता को शांत कर दिया, ये ऐतिहासिक रहा, भीषण गर्मी में आज हवा चलने लगी। ये बहुत बड़ा संकेत है रामराज्य का।

साथ ही कहा कि तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विराट रूप में आने का और मेरा भारत बहुत विराट, विकसित होगा और सोने की चिड़िया बनेगा। सब लोग उसके सामने झुकेंगे, ऐसा भारत बनने जा रहा है।’ गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, “मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।”

यह भी पढ़ें- UP: लू से जान गंवाने वाले के परिजनों को मिलेगा चार लाख का मुआवजा, पोस्टमार्टम कराना जरूरी

गोरखपुर में वोटिंग को लेकर सवाल पूछे जाने पर सांसद रवि किशन ने कहा कि ऐतिहासिक वोटिंग होगी और वोटिंग पर्सेंटेज महादेव बहुत बड़ा करेंगे। बता दें कि 30 जून को आखिरी चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं जहां उन्होंने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे तक ध्यान लगाया। शनिवार को साधना के दूसरे दिन की शुरुआत पीएम ने सूर्य पूजा के साथ की और उसके बाद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

यह भी पढ़ें- रवि किशन के बयान पर जया बच्‍चन ने संसद में कहा, जिस थाली में खाते हैं उसी में करते हैं छेद

गौरतलब है कि आज सुबह से ही यूपी के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव  घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदाता वोटिंग सेंटर के बाहर लाइनों में लग रहे।