आरयू वेब टीम। यूपी के नोएडा जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में दो प्राइवेट बसों की भिड़त में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभार रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के पीछे स्लीपर बस के ड्राइवर द्वारा खतरनाक तरीके से ओवरटेक करने को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी स्लीपर बस, दो की मौत, 23 घायल
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ से एक बस (UP17 AT 6460) यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान दूसरी स्लीपर बस (MP 04 PA 3243) एमपी के शिवपुरी से आ रही थी। तभी भोर में करीब पांच बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 157 के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एमपी वाली बस एकाएक प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही बस के सामने आने से दोनों में भिड़त हो गयी। बसों की टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। दो बसों की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस टीम ने दोनों बसों में फंसे यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही क्रेन की मदद से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हादसे का शिकार हुई दोनों बसों को सड़क के किनारे कराया। जिसके बाद जाम की समस्या से निजात मिल सकी।
यह भी पढ़ें- अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई स्लीपर बस, मासूम समेत चार की मौत, 42 घायल
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि हादसे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं यात्रियों ने बताया कि ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ है।
बताते चलें कि प्राइवेट स्लीपर बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामलों में पिछले कुछ समय से काफी बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। लगातार हादसों के बाद भी जहां पुलिस प्रशासन इनकी पर लगाम नहीं लगा रहा है। वहीं प्राइवेट बसों से हादसे के चलते कुछ ही महीनों में सैकड़ों बेगुनाह यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।