GST: आज से सस्‍ती हुई फ्रिज-टीवी के साथ ही ये वस्‍तुएं, लेने से पहले जांचे दाम

सस्‍ती हुई फ्रिज-टीवी

आरयू वेब टीम।

जीएसटी परिषद की तरफ से पिछले हफ्ते हुई बैठक में 85 से ज्यादा उत्पादों के जीएसटी रेट में बदलाव किया था। इनमें कई उत्पादों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब से निकाला था और इन्हें निचले टैक्स स्लैब में शामिल कर दिया। इसके बाद 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में सिर्फ 35 उत्पाद रह गए हैं।

जीएसटी रेट में हुई यह कटौती शुक्रवार से लागू हो रही है। इसका मतलब यह है कि आज से आपको वॉशिंग मशीन-टीवी और फ्रिज समेत अन्य कई उत्पाद सस्ते दामों पर मिलेंगे। इतना ही नहीं जीएसटी परिषद की तरफ से तय किए गए ये रेट लागू होने के बाद हर दुकानदार को ये सामान घटे हुए रेट पर बेचने होंगा। यदि काई दुकानार इसे पुराने दाम पर बेचता है तो आप धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- GST की सालगिरह पर मोदी ने कहा कि दूध और मर्सिडीज पर नहीं लग सकता समान कर

फूड ग्राइंडर्स , लिथियम आयन बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, हैंड ड्रायर्स पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले इन पर 28 फीसदी टैक्स लगता था। फूटवियर, जिनकी कीमत एक हजार रुपये से नीचे है, अब उन पर पांच फीसदी जीएसटी लगेगा। इससे पहले सिर्फ 500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर पर यह दर लागू होती थी।

इनके अलावा पत्थर की मूर्तियां, मार्बल, लकड़ी, राखी, जिनमें रत्‍न न जड़ें हों समेत अन्य कई उत्पाद भी आज से सस्ते हो जाएंगे।

आज से ये उत्पाद हो गए सस्ते-

सैनिटरी नैपकीन, रेर्फिजरेटर, वॉशिंग मशीन, छोटी स्क्रीन वाले टीवी, स्टोरेज वॉटर हीटर्स, पेंट्स और रंग-रोगन, फुटवियर, पाश्‍चराइज्‍ड दूध, पत्थर, मार्बल और लकड़ी से बनी मूर्तियां, राखी (जिनमें रत्न न जड़ें हों), फूल झाड़ू, साल की पत्त‍ियां।

यह भी पढ़ें- GST परिषद की बैठक में GSTN को सरकारी कंपनी बनाने पर लगी मुहर

28 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल है ये उत्पाद-

सीमेंट, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, टायर, ऑटोमोबाइल इक्व‍िपमेंट्स, मोटर व्हीकल, याट, एयरक्राफ्ट, एरेटेड ड्रिंक्स, बेटिंग, डिमेरिटी प्रोडक्ट्स जैसे टोबेको, सिगरेट और पान मसाला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- GST: 227 नहीं अब 50 सामानों पर लगेगा 28 प्रतिशत टैक्‍स, ये चीजें होंगी सस्‍ती