गुजरात-हिमाचल जीत पर बोले योगी 2019 नहीं 2024 की तैयारी करे कांग्रेस

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा भाजपा की जीत से कांग्रेस को सबक लेने चाहिए अब उन्‍हें 2019 की जगह 2024 की तैयारी करनी चाहिए।

सीएम ने आगे कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने साबित कर दिया है कि मोदी जी का नेतृत्व यशस्वी है। प्रधानमंत्री भारत को सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति की ओर बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्‍होंने गुजरात और हिमाचल की जनता का यह कदम बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताने के साथ ही कहा कि जो लोग जनेऊ दिखाकर विभाजन करने की कोशिश कर रहे थे गुजरात की जनता ने उन्हें नकार दिया।

यह भी पढ़ें- गुजरात के छह केंद्रों पर दोबारा होगा चुनाव, जानें वजह, हार्दिक ने लगाए गंभीर आरोप

योगी ने आगे कहा कि जो लोग गुजरात की जीत पर सवाल कर रहे थे अब प्रधानमंत्री का नेतृत्व स्वीकार करेंगे। वहीं राहुल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद संभालने पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना भाजपा के लिए शुभ रहा योगी ने आगे कहा कि राजनीति में सामान्य शिष्टाचार को भुलाकर अशिष्टता का इस्तेमाल करना उन लोगों के लिए यह सबक है जो देश में जातिवाद की राजनीति कर रहे थे। उत्तर प्रदेश की हार के बाद कांग्रेस को सबक लेना चाहिए था। योगी ने बीजेपी की जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति के साथ ही लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए सभी को बधाई दी।

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने कहा, गुजरात में पूर्ण बहुमत दूर की बात, सरकार बनाने भर भी नहीं मिलेंगी सीटें