आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा में मतदान के बाद से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की बनती भविष्यवाणियों के बीच अब भाजपा के ही एक सांसद ने चौंकाने वाली बात कही है। राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को गुजरात में पूर्ण बहुमत की बात तो दूर, राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक काकड़े ने दावा किया है कि पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी के चलते होगी।
यह भी पढ़ें- गुजरात में पूरा हुआ अंतिम चरण का मतदान, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा है कि मैंने गुजरात में छह लोगों की टीम भेजी थी। ये लोग गांवों में गए और किसानों, ड्राइवरों और मजदूरों से मिले। सर्वे और मेरा अनुमान कहता है कि बीजेपी को मेजॉरिटी नहीं मिलेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगर कांग्रेस इस चुनाव को जीतती है, तो यह इसलिए होगा, क्योंकि भाजपा ने अच्छा चुनाव प्रचार नहीं किया था। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के खिलाफ नकरात्मक भावना की भाजपा को कीमत चुकानी पड़ सकती है। साथ ही पिछली कुछ रैलियों में विकास की बात नहीं करने का भी भाजपा को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें- गुजरात के छह केंद्रों पर दोबारा होगा चुनाव, जानें वजह, हार्दिक ने लगाए गंभीर आरोप
बताते चलें कि गुजरात में दो चरणों के मतदान के बाद भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियां भी अपनी जीत के दावे कर रही हैं। वहीं एक्जिट पोल के आए नतीजों में भाजपा को दूसरी पार्टियों से कही आगे दिखाया गया है। हालांकि इस पर भी बीजेपी के विरोधी दल एक्जिट पोल के गलत होने की बात कह रहे हैं। हालांकि वास्तविकता चाहे जो भी हो कल मतगणना होते ही पूरी तरह से सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- इन तारीखों को होगी गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग, 18 दिसंबर को आएगा फैसला