विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस

आरयू वेब टीम। गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ने लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीती रात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद आज दूसरी सूची जारी किया है। 46 उम्मीदवारों वाली इस सूची में कई अहम सीटें और प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस ने अंजर विधानसभा सीट के लिए रमेशभाई एस डंगर, गांधीधाम के लिए भरत वी सोलंकी, दीसा के लिए संजय भाई गोवा भाई राबरी, खेरलु सीट के लिए मुकेश भाई एम देसाई को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, पुरानी पेंशन बहाली व एक लाख नौकरी देने समेत किया ये वादा

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में हिम्मतनगर विधानसभा सीट के लिए कमलेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है। अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है इसके अलावा राजकोट साउथ से हितेश भाई एम वोरा, राजकोट रूरल से सुरेश भाई कर्शण भाई भथवार को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा चुनाव, आठ दिसंबर को आएगा परिणाम, EC ने की घोषणा