लखनऊ के इलाकों में निरीक्षण कर कमिश्‍नर ने लोगों से पूछा, नियमित रूप से हो रही फॉगिंग या नहीं

रोशन जैकब
नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए पहुंची रोशन जैकब।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ते डेंगू के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं फॉगिंग न होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कमिश्‍नर रोशन जैकब खुद भी औचक निरीक्षण कर रही हैं। शुक्रवार को कमिश्‍नर त्रिवेणी नगर पहुंचीं। यहां सबसे पहले लोगों को बातचीत कर समस्याएं पूछीं। साथ ही सवाल किया कि क्या इस तरफ फॉगिंग नियमित रूप से हो रही है या नहीं। इस दौरान नगर निगम के अफसर भी मौजूद रहें।

कमिश्‍नर ने डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई त्रिस्तरीय टीमों का कार्य भी देखा। इन टीमों ने शुक्रवार को जोन एक के हाथीखाना, जोन दो ई ब्लॉक राजाजीपुरम, जोन तीन में त्रिवेणी नगर, जोन चार में बड़ी जुगौली रेलवे क्रॉसिंग, जोन पांच में अमौसी मेट्रो स्टेशन, जोन छह में कैम्पबल रोड और जोन सात के इस्माइलगंज में फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग हुई।

इस दौरान कमिश्‍नर रोशन जैकब ने जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेंगू को लेकर जागरूकता संबंधित पर्चे घर घर पहुंचवाएं। सभी गलियों में फॉगिंग की जाए।

यह भी पढ़ें- डेंगू प्रभावित इलाके का मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने किया निरीक्षण, चलाया गया अभियान

वहीं बात करें मौजूदा स्थित की उत्तर प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा। तमाम प्रयासों के बावजूद मरीजों की बढ़ती संख्या में ब्रेक लगता नही दिख रहा। सरकारी आकंड़ों की माने तो राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा एक हजार 677 मरीज हैं, जबकि प्रयागराज में एक हजार 543 डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं।

वही अयोध्या और गाजियाबाद में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में अयोध्या में 690 पॉजिटिव मरीज मिले थे वही गाजियाबाद में यह संख्या 674 तक पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने डेंगू की रोकथाम के लिए चार सौ वाहनों को दिखाई हरी झंड़ी