बसपा आए दिन चंदा इकट्ठा करती है, जैसी बातें कहकर हमारे लोगों को गुमराह करती है अनेक पार्टियां और संगठन: मायावती

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने आज कहा है कि बाबा साहब के मिशन के नाम पर विरोधियों के इशारे पर बने अनेक संगठन और पार्टियां बसपा के मूवमेंट को कमजोर करने के लिए हैं, इनके पास धन बसपा की तरह अपने लोगों से नहीं आता है। ये हमारे लोगों को गुमराह करते रहते हैं कि बसपा तो आए दिन चंदा ही इकट्ठा करती रहती है।

मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर अपने कार्यकर्ताओं से जातिवादी, पूंजीवादी और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टियों के दुष्प्रचार के प्रति सावधान रहने को कहा, साथ ही कहा कि पूरा ध्यान पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने पर केंद्रित होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मायावती ने किया दावा, सबसे पहले हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गया था बसपा का प्रतिनिधिमंडल, जानें क्‍या है इसके मायने

यूपी की पूर्व सीएम ने कहा है कि काशीराम ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के बताये रास्तों पर चलकर बसपा को चलाने और चुनाव लड़ने के लिये हमेशा अपनी पार्टी के लोगों से ही आर्थिक सहयोग लिया है, न कि कांग्रेस,भाजपा व अन्य दलों की तरह बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों से।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से पार्टी ने दूरी बनाईं और इसका बस एक ही कारण है कि सत्ता में आने पर सरकार को बदले में इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए काम करना होता है।

यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को “Y” श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, कहा कंगना से सस्‍ती नहीं दलित परिवार की जान

साथ ही मायावती ने आज हाथरस को लेकर किए गए तमाम विरेाध-प्रदर्शन व अन्‍य प्रयासों को ड्रामेबाजी करार दिया है। मायावती ने कहा है कि विरोधी पार्टियां अपने राजनीतिक स्वार्थ और फायदे के लिए दलित वर्गों पर और इनकी बहन-बेटियों पर कोई भी जुल्म-ज्‍यादती आदि होने पर हाथरस कांड की ही तरह खूब राजनीतिक ड्रामेबाजी करती हैं।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने रोका, तो हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल ही चल पड़ें राहुल गांधी व प्रियंका,धक्‍का-मुक्‍की, लाठीचार्ज