पाकिस्‍तान की बौखलाहट पर भारतीय सेना अध्‍यक्ष ने कहा, हर हरकत का मिलेगा जवाब

बौखलाए पाकिस्‍तान
बिपिन रावत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्‍तान को मंगलवार को भारतीय सेना अध्‍यक्ष बिपिन रावत ने चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा है कि पाक को उसकी हर हरकत का जवाब मिलेगा। यहां बताते चलें कि धारा 370 हटने के बाद से बौखलाहट में हाथ-पैर मार रहा पाकिस्तान भारत को धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान का असर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भी दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है और लद्दाख के सामने अपने एयरबेस में लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रही है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस

पाकिस्तान की इन्‍हीं नापाक हरकतों को देखते हुए आज बिपिन रावत ने उसे चेतावनी दी है। सेना अध्‍यक्ष ने कहा है कि हम पूरी तरह चौकन्ने हैं। अगर पाक सेना एलओसी पर आना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर करता है, लेकिन उनकी हर हरकता का जवाब मिलेगा।

वहीं जम्मू-कश्मीर के हालात पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीरी लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम उनसे बिना बंदूक के मिलते थे और उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- धारा 370 व 35A पर देशवासियों से बोले PM मोदी, भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान शस्‍त्र की तरह करता था इनका इस्‍तेमाल