आरयू वेब टीम। गुजरात में भाजपा सरकार ने शुक्रवार को 26 सदस्यों वाला नया मंत्रिमंडल गठित किया। इस नई टीम में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी, रीवाबा जडेजा को भी मंत्री पद दिया गया है। वहीं डिप्टी सीएम समेत नए मंत्रिमंडल के सदस्यों राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गांधीनगर के राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की।
इस नई टीम में सबसे बड़ा चेहरा हर्ष सांघवी बनकर उभरे हैं। सूरत से विधायक और अब तक गृह राज्य मंत्री की भूमिका निभा रहे सांघवी को अब गुजरात का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है। पार्टी ने यह निर्णय उनकी मजबूत संगठनात्मक पकड़ और युवाओं में उनकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए लिया है। माना जा रहा है कि यह पदोन्नति उन्हें भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी की ओर ले जा सकती है।
मंत्रिमंडल में पुराने व नए चेहरे
26 सदस्यीय इस मंत्रिमंडल में कई पुराने और अनुभवी नेता शामिल हैं। छह मंत्री रुशिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल्ल पनसेरिया, परषोत्तम सोलंकी और हर्ष संघवी मंत्री बने हुए हैं। इनमें से चार मंत्री, जिनके विभाग अपरिवर्तित रहे, ने इस बार शपथ नहीं ली क्योंकि वे पहले से पद पर थे।
नई नियुक्तियां के साथ विस्तार
मंत्रिमंडल में कई नए नेताओं को भी मौका दिया गया है। इनमें त्रिकम छंगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेष पटेल, पीसी बरंडा, दर्शन वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, जीतेंद्रभाई वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महिदा, रमेशभाई कटारा, मनीषा वकील, ईश्वरसिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल जैसे नए चेहरे शामिल हैं।