हत्‍या के बाद पेड़ से लटकती मिली AC मकैनिक की लाश, पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ FIR

एसी मकैनिक
रंजीत गौतम। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। सरोजनीनगर के गैहरू गांव में शनिवार को हत्‍या के बाद आम के पेड़ से एसी मकैनिक की लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक के पिता की तहरीर पर गांव में ही रहने वाले तीन सगे भाईयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरोजनीनगर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि राम खेलावन गोमत के तीन बेटों में सबसे बड़ा रंजीत गौतम ऊर्फ सोनू (23) एसी बनाने का काम करता था। सोनू के छोटे भाई संदीप ने बताया कि दो दिन पहले सोनू का गांव के ही निवासी पप्‍पू के बेटे रवि, राजन व पंकज के अलावा अंकुर से ताश खेलने के दौरान झगड़ा हो गया था। जिसपर उन्‍होंने घर आकर भी उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें- दोस्‍त के बुलाने पर घर से निकले युवक की चाकू से गोदकर हत्‍या के बाद मिली लाश

कल रात सोनू किसी के बुलाने के पर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। आज सुबह महिलाएं शौच के लिए जा रही थी तो उन्‍होंने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित आम के एक बाग में दुपट्टे के फंदे के सहारे सोनू की लाश लटकती देख उन लोगों को घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के समझाने व आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के आश्‍वासन के बाद गांववालें सड़क से हटने के लिए तैयार हुए।

एसी मकैनिक
इस हाल में पेड़ से बंधी मिली थी रंजित की लाश।

मौके पर थेे घसीटे जाने के निशान

सोनू के चाचा ठाकुर प्रसाद ने बताया कि सोनू का आध शव जमीन पर रखा था। चाचा ने आरोप लगाया कि रवि, राजन, पंकज व अंकुर ने सोनू की गला कसकर हत्‍या करने के बाद घटना को आत्‍महत्‍या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया है। इस दौरान शव के पास ही उसे घसीटे जाने के निशान भी जमीन पर बन गए थे।

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर ने बताया कि शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने के साथ ही पिता की तहरीर पर चारो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड के कर्मचारी की हत्‍या के बाद गढ्ढे में मिली लाश