आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हुई अधिवक्ता की नृशंस हत्या को लेकर बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रदेश अब पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में हैं।
कांग्रेस महासचिव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए कई अन्य घटनाओं का जिक्रकर कहा कि ‘सोरांव के विजयशंकर तिवारी और शामली के अजय पाठक की हत्या के बाद अब लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है?
साथ ही उन्होंने आगे ये भी कहा कि भाजपा सरकार कानून-व्यवस्था के बारे में पूरी तरह फेल है। मैं इन सभी परिवारों की न्याय की लड़ाई में इनके साथ खड़ी हूं।’
यह भी पढ़ें- प्रियंका ने कहा, मुख्यमंत्री के बदला लेने वाले बयान पर काम कर रहा पुलिस-प्रशासन, भगवा को लेकर भी बोलीं ये बातें
बता दें कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र के दामोदरनगर इलाके का है। जहां शिशिर त्रिपाठी (32) की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि गांजा तस्कर मोनू तिवारी नामक युवक से छोटे भाई की रंजिश चल रही थी। जिसके चलते कई बार भाई को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी। साथ उसने पुलिस पर भी संगीन आरोप लगाए हैं।
शरद त्रिपाठी ने ये भी बताया कि तीन साल से मोनू तिवारी तस्करी कर रहा था। बीते दिन बातचीत करने के लिए भाई से मिलने भी आया था। वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे दो युवक बेटे को लेने घर आए। उनके साथ बेटा चला गया और वापस लौटा ही नहीं। पड़ोस में रहने वाले एक ऑटो चालक व पुलिस ने घटना की जानकारी दी।