आरयू वेब टीम। देहरादून में त्रिपुरा के दो भाइयों पर हुए नस्लीय हमले, जिसमें अंजेल चकमा की मौत हो गई, इस घटना की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कड़ी निंदा की है। साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इस घटना को “भयानक नफरत से जुड़ा अपराध (हेट क्राइम)” बताया। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा नफरत को धीरे-धीरे समाज में सामान्य बना रही है, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि समाज को ऐसी घटनाओं पर चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोचें और इसका विरोध करें, ताकि भारत “एक मरा हुआ समाज” न बन जाए, जहां लोगों पर हमला हो और बाकी लोग आंखें फेर लें।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टकर आज कहा कि देहरादून में अंजेल चकमा और उनके भाई माइकल चकमा के साथ जो हुआ, वह एक गंभीर हेट क्राइम है। ये नफरत अचानक पैदा नहीं होती, बल्कि सालों तक जहरीले कंटेंट और गैर-जिम्मेदार बयानबाजी के जरिए, खासकर युवाओं के दिमाग में भरी जाती है। साथ ही आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा की नफरत फैलाने वाली राजनीति इसे सामान्य बना रही है।
भारत सम्मान और एकता से बना
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गाधी ने कहा “भारत सम्मान और एकता से बना है, डर और गाली-गलौज से नहीं। हम अलग-अलग लोगों और प्यार का देश है। हमें ये सोचना होगा कि हम अपने देश को क्या बनने दे रहे हैं।” वहीं चकमा परिवार और त्रिपुरा व पूरे नॉर्थईस्ट के लोगों के साथ राहुल गांधी ने अपनी संवेदनाएं जताईं। उन्होंने कहा कि नॉर्थईस्ट के लोग हमारे भारतीय भाई-बहन हैं और हमें उन पर गर्व है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का गंभीर आरोप, संविधान पर हो रहा सीधा हमला, इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह व चुनाव आयोग की मिलीभगत
बता दें कि ये घटना नौ दिसंबर की शाम देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई। त्रिपुरा के रहने वाले एमबीए छात्र अंजेल चकमा और उनके भाई माइकल चकमा किसी काम से सेलाकुई गए थे। वहां उनकी कुछ मनबढ़ युवकों ने उन पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट शुरू कर दिया जिसके विरोध करने बाद युवक भाईयों पर हमलावर हो गये। इस दौरान हमलावरों ने चाकू और अन्य नुकीली चीजों से भाईयों पर हमला किया। अंजेल चकमा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दी गईं।
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें जुवेनाइल रिफॉर्म होम भेजा गया है। एक आरोपित अभी फरार है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और एक टीम नेपाल भी भेजी गई है।




















