हेमा मालिनी ने की CM योगी से मुलाकात, कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों पर की चर्चा

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी का स्वागत करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हेमा मालिनी मथुरा में चल रहे प्रोजेक्ट और कई बिंदुओं पर वार्ता की।

सीएम योगी से आवास पर मुलाकात के दौरान हेमा मालिनी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। इससे पहले दिन में, भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से देश बहुत व्यथित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से इस घटना पर प्रतिक्रिया की उम्मीद है और सरकार मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं वाले CM योगी के बयान पर बोले अखिलेश, ऐसे राजनेता को कर देना चाहिए सेवानिवृत्त

हेमा मालिनी ने कहा, “पहलगाम में हुआ हमला बहुत बुरा है, हम कभी सोच भी नहीं सकते कि ऐसा हो सकता है, पूरा देश परेशान है। हमारी सरकार इसकी गहनता से जांच कर रही है, हमारे प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे, वह इस बारे में जरूर कुछ करेंगे।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारत ने सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर CM योगी का ऐलान, भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम