लोहिया संस्थान के कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे CM योगी ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

लोहिया संस्थान

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे है। शुक्रवार को सीएम लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थिति मातृ व शिशु रिफरल अस्पताल में बने कोविड सेंटर पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में मौजूद तमाम व्यवस्थाओं को परखने के अलावा वह मेडिकल टीम से भी रुबरु हुए।

अस्पताल के प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि आज सीएम परिसर में पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने 2000 एलएमओ की क्षमता के बने ऑक्सीजन प्लांट का निरक्षण किया। प्लांट संचालित था और 600 जंबो सिलिंडर भी मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट के टेक्नीशियन से भी संचालन के विषय में बातचीत की।

इसके बाद सीएम ने आइसोलेशन वार्ड का रुख किया। इस दौरान पीआइसीयू-एनआइसीयू वार्ड के अलावा आइसीयू-एचडीयू वार्ड में लगी वेंटिलेटर मशीनों के विषय में भी डॉक्टरों से जानकारी ली। इसके बाद फिर योगी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम सेंटर भी पहुंचे और परिसर की निगरानी तंत्र को परखा। इस दौरान लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद भी मौजूद रही। निरक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश व लोहिया संस्थान की निर्देशक डॉ. सोनिया नित्यानंद मौजूद भी रहीं।

यह भी पढ़ें- इकाना स्टेडियम से बाहर सीएम योगी की फ्लीट के सामने आए अभ्यर्थी, शिक्षक भर्ती में अतिरिक्त पद निकालने का किया विरोध

लखनऊ के सीएचसी को रेड जोन में रखा गया है। अलीगंज, इंदिरा नगर, चिनहट, आलमबाग और सरोजनीनगर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले है। यहां लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग में मरीज पॉजिटिव मिल रहे है। यही कारण है कि स्वास्थ्य महकमें के अफसर भी सकते में है। इस बीच सीएम खुद जमीन पर उतर कर तैयारियों का जायजा ले रहे है।

यह भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ा, रसोइयों को साल में दो साड़ी सहित मिलेगा बीमा कवर