नये साल में दो लाख की आबादी को आवासीय सुविधा देगा एलडीए, बढ़ने लगी अर्से से अटकी मोहान रोड योजना की गाड़ी

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए द्वारा किसानों को मुआवजा दिए जाने के बाद भी शुरू होने के इंतजार में करीब एक दशक से अटकी मोहान रोड योजना की गाड़ी आखिरकार अब आगे बढ़ने लगी है। एलडीए के कई उपाध्‍यक्षों के फेल होने के बाद करीब 783 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाली इस योजना को चलाने में सफलता कुछ महीने पहले ही एलडीए वीसी की कुर्सी संभालने वाले आइएएस अफसर अक्षय त्रिपाठी को मिली है। इससे पहले एलडीए के करीब दर्जन भर उपाध्‍यक्ष इस योजना को चलाने की बात कह चुके थे। इस योजना के चलने के साथ ही कल से शुरू होने वाले साल 2022 में करीब दो लाख लोगों को एलडीए इस योजना के माध्‍यम से आवासीय सुविधा देगा।

योजना के विकास कार्यों के लिए उपाध्‍यक्ष ने शुक्रवार को ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ जारी किया है। इसके मुताबिक योजना के विकास के लिए मेसर्स ओमेक्स लिमिटेड (विकासकर्ता) को चयनित किया गया है।

अब चयनित कंपनी द्वारा योजना में विकास लाइसेंस के आधार पर विकास कार्य कराये जायेंगे, जिसके लिए 20 दिन के अंदर कंपनी को एलडीए से अनुबंध करना होगा। इसके बाद डीपीआर की स्वीकृति लेकर विकास कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ग्राम समाज की 115 एकड़ भूमि का भी होगा पुर्नग्रहण

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि मोहान रोड योजना ग्राम प्यारेपुर एवं कलिया खेड़ा की 668 एकड़ अर्जित भूमि पर विकसित होगाी। इसके अलावा इसमें ग्राम समाज की 115 एकड़ भूमि का भी पुर्नग्रहण किया जायेगा। योजना के अंतर्गत विभिन्‍न आय वर्गों के साथ-साथ अल्प एवं निम्‍न आय वर्ग के लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवन व भूखंड भी निर्मित व सृजित किये जायेंगे।

किसान पथ से जुड़ेगी मोहान रोड योजना

साथ ही वीसी ने बताया कि योजना की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे निर्माणाधीन किसान पथ से 60 मीटर चौड़े रास्‍ते के माध्यम से जोड़ा जाना भी प्रस्तावित है। वीसी के अनुसार इस योजना से करीब दो लाख की आबादी को आवासीय सुविधा उपलब्‍ध होगी।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों को तीन लाख 20 हजार का लोन दिलाने के लिए एलडीए ने लगवाया कैंप, पहले दिन आए 120 आवेदन

वहीं योजना प्रभारी अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा योजना का विकास कर संपत्तियों के नियमानुसार आवंटन का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही कंपनी को दस साल में 1606.00 करोड़ रूपये बतौर न्यूनतम गारेण्टेड धनराशि एलडीए को देनी होगी।

एक्‍सईएन के अनुसार मोहान रोड योजना में करीब सौ एकड़ भूमि में पार्क, ग्रीनबेल्ट, क्रीड़ा स्थल एवं वॉटर बाडीज बनाये जायेंगे। इसके अलावा यहां इण्डस्ट्रियल (प्रदूषण रहित), इंस्ट्टिूय्शनल, मनोरंजन और अन्‍य जन सुविधाओं के लिए भी करीब 75 एकड़ जमीन प्रस्तावित होगी।

यह भी पढ़ें- खबर का असर: ‘’नो वर्क, फुल पेय’’ की तर्ज पर LDA में बैठे इंजीनियरों को मिली तैनाती, VC ने दागियों की प्रवर्तन से छुट्टी, मनमानी करने वाले JE को भी हटाया