हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर ED ने कसा शिकंजा, घर पर टीम ने की छापेमारी

हीरो मोटो कॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई।

प्रवर्तन निदेशालय ने ये कदम डीआरआइ की ओर से केस फाइल किए जाने के बाद लिया गया। डीआरआइ ने पवन मुंजाल के एक करीबी को एयरपोर्ट पकड़ा था। उस शख्स के पास से भारी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी। बीते वर्ष मार्च के माह में आयकर विभाग ने हीरो मोटो कॉर्प से जुड़े 25  ठिकानों पर जांच अभियान चलाया था।

यह भी पढ़ें- ED निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल को बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची मोदी सरकार

ये आयकर विभाग की ओर से टैक्स चोरी की जांच के तहत उठाया गया कदम था। पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की खबर फैलते ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक झटके में चार प्रतिशत से अधिक गिर गए। दोपहर 12.24 के आस-पास कंपनी के शेयर करीब 3230 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये शेयर आधे घंटे में गिरते-गिरते 12.50 तक गिरा। कंपनी का शेयर 3035 रुपये तक पहुंच गया।

बता दें कि हीरो मोटो कॉर्प साल 2001 में दुनिया की दूसरी बड़ी दो-पहिया निर्माता कंपनी तक पहुंच गई। इसके बाद से कंपनी ने अगले 20 सालों तक पोजिशन मेंटेन की। इस समय कंपनी का कारोबार एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका सहित विश्‍व के 40 देशों में है।

यह भी पढ़ें- पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के घर ED का छापा, गिरफ्तार कर ले जाए गए मुंबई