आरयू ब्यूरो, लखनऊ। होली के मौके पर प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव व मायावती ने देशवासियों की रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि हमारे देश की खूबसूरती तरह-तरह के रंगों से बनती है। रंगों का त्यौहार होली आपके जीवन में ऊर्जा, उल्लास एवं उत्साह भर दे। सभी देशवासियों को #होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, होलिका दहन एवं होली की सतरंगी शुभकामनाएं एवं बधाई। आइए भारतीय संस्कृति के बहुरंगी रंगों में रंग कर प्रेम एवं सौहार्द से एक-दूजे के गले लगें।
जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, देश के सभी लोगों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कोरोना प्रकोप द्वारा देश में फिर से आतंक फैलाने के कारण सरकारी नियम-कायदों का सही से अनुपालन करते हुए ’जान है तो जहान है’ के मंत्र के तहत सादगी से सुरक्षित होली मनाने की अपील।
यह भी पढ़ें- होली में बाहर से आने वालों की होगी टेस्टिंग, यूपी में लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी में होली के मौके पर किसी भी तरह के आयोजन या उत्सव नहीं कर सकेंगे। कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। योगी सरकार ने बिना अनुमति के होली मिलन समारोह जैसे आयोजित करने पर रोक लगा दी है। यदि कोई ऐसा करना चाहता है तो प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
बता दें कि होली से ठीक पहले यूपी में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 1446 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 367 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए, इस दौरान तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 7692 हो चुकी है। राज्य में अब तक 8786 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।