UP में लगातार बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 1,368 संक्रमित की पुष्टि, लखनऊ में मिलें सर्वाधिक 499 मामले, दो की मौत

यूपी में कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। यूपी में 24 घंटों के दौरान 1368 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है, मरने वालों में दो लखनऊ के संक्रमित हैं। वहीं लखनऊ में 24 घंटे में सर्वाधिक 499 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसके साथ ही कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 2598 तक पहुंच गयी है। वहीं कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी 1204 हो गया है। कुल संक्रमितों व मरने वालों की संख्‍या लखनऊ में यूपी के अन्‍य सभी जिलों के काफी अधिक है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के 88 मरीज ठीक हुए हैं। हालंकि यह आंकड़ा नए संक्रमितों के मुकाबले काफी कम है। सूबे की राजधानी में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, उससे सरकार की चिंता खासकर राजधानी को लेकर काफी बढ़ गयी है।

इसके अलावा वाराणसी में 75 नए संक्रमित मिले है, एक की मौत हुई है। कानपुर में सोमवार को 58 नए मामले सामने आए हैं। इसस पहले रविवार को 41 मामले मिले थे। वहीं आगरा में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते दिख रहा है। ब्रज में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 95 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें सबसे जयादा केस मथुरा में मिले हैं। यहां अकेले 61 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के पांच सौ नए मरीजों की पुष्टि, 28 प्रतिशत संक्रमित अकेले लखनऊ में मिलें

इसके अलावा इस साल ब्रज में संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आगरा में कोरोना से अब तक करीब 177 लोगों मौत हो चुकी है। सोमवार को आगरा के क्षेत्रों में 18 नए केस मिले हैं।

वहीं योगी सरकार ने कोरोना से बचाव के जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान 119075 लोगों की जांच की गई। कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कराएं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना को लेकर जारी हुई गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन