जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड स्टार सीन कॉनेरी ने दुनिया को कहा अलविदा

जेम्स बॉन्ड
हॉलीवुड स्टार सीन कॉनेरी, फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके महान अभिनेता सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि रात में सोते हुए सीन कॉनेरी का निधन हो गया। इस खबर के बाद कॉनेरी के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। सीन कॉनेरी इस साल अगस्त में 90 साल के हुए थे। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन को आस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिले थे।

हाल ही में एक सर्वे किया गया था कि जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं में से सबसे पसंदीदा कौन है? इसमें सर सीन कॉनेरी पहले नंबर पर रहे थे। 44 फीसदी वोट सीन कॉनेरी को मिले। वहीं फिल्‍मों की बात की जाए तो सर सीन की अन्य फिल्मों में ‘द हंट फॉर रेड अक्टूबर’, ‘इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड और द रॉक शामिल है। सर सीन को ‘द अनटचेबल्स’ के लिए पहली बार 1988 में ऑस्कर मिला था। इस फिल्म में उन्होंने आइरिश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व कॉमेन्ट्रेटर डीन जोंस का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन

बता दें कि सीन कॉनेरी का जन्म 25 अगस्त, 1930 को एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में हुआ। 16 साल की उम्र में, कॉनेरी रॉयल नेवी में शामिल हो गए और तीन साल बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहां से लौटकर उन्होंने कोऑपरेटिव सोसायटी में मिल्कमैन की नौकरी की। उन्होंने और भी कई काम किए। 1951 में किंग्स थिएटर में बैकस्टेज काम शुरू किया।

1957 में, कॉनेरी को अपनी पहला रोल, फ़िल्म नो रोड बैक में मिला। पांच साल बाद उन्हें फिल्म  Dr No  मिली। इस फिल्म से उन्हें जेम्स बॉन्ड के रूप में पहचान मिसी। एक ऐसी भूमिका जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में बॉलीवुड को दूसरी बड़ी क्षति, अब ऋषि कपूर ने दुनिया को कहा अलविदा