हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान समुद्र में गिरा कार्गो विमान, दो ग्राउंड स्टाफ की मौत

हांगकांग एयरपोर्ट
समुद्र में क्रैश हुआ विमान।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। हांगकांग में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। सोमवार को हांगकांग के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक कार्गो विमान लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो ग्राउंड स्टाफ की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट प्रशासन व सुरक्षाकर्मियों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। विमान तुर्की की मालवाहक एयरलाइन से संबंधित था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमिरेट्स का विमान EK9788, बोइंग 747-481 स्थानीय समय अनुसार भोर में करीब 03:50 बजे (19:50 जीएमटी) दुबाई से हांगकांग पहुंचा था। तभी ये रनवे पर खड़े एक वाहन से टकरा गया, जिसके बाद विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया।

सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के बयान के अनुसार इस हादसे में हवाई अड्डे के दो ग्राउंड स्टाफ समुद्र में गिर गए। दोनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया मगर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। विमान में सवार चार चालक दल के सदस्य इस दौरान बच गए। उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, दो मासूमों समेत नौ की मौत

जिस रनवे पर ये हादसा सामने आया उसे पूरी तरह से बंद कर दिया ​गया है। रिपोर्ट की मानें तो हांगकांग की सरकारी उड़ान सेवा ने प्रभावित रनवे के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ाया। वहीं अग्निशमन विभाग के जहाज भी बचाव कार्य में जुट गए। इस हादसे के बाद सोमवार को हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली कम से कम 11 कार्गो फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यह एक दुर्लभ घटना है। यहां पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन हादसे में एयर इंडिया पर गिरी गाज, DGCA ने तीन अफसरों को निकाला