मकर संक्रांति पर अखाड़ों के शाही स्नान के साथ हुआ कुंभ मेले का आगाज, लगाई गई आस्‍था की डुबकी

कुंभ का आगाज
कुंभ में डुबकी लगाने जाते साधु।

आरयू संवाददाता, 

प्रयागराज। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को शाही स्‍नान के साथ ही प्रयागराज में आस्था के सबसे बड़े मेले कुंभ का आगाज हो गया है। इस दौरान हिन्दू धर्म के साधु-संन्यासी पहले शाही स्नान के लिए पहुंचे। ऐसी मान्यता है कि संगम में एक डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं और लोगों को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के मौके पर कई अखाड़ों के साधु-संत स्नान कर चुके हैं। वहीं पूरे धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हुए निरंजनी और आनंद अखाड़े के साधु संतों ने संगम तट पर शाही स्नान किया। क्या आम, क्या खास कुंभ महापर्व में डुबकी लगाने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहले शाही स्नान पर डुबकी लगाने संगम नगरी प्रयागराज पहुंचकर डुबकी लगाई। वहीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्‍वर बनाया गया है। वह भी इस पावन पर्व पर कुंभ के शंखनाद की साक्षी बनीं। मकर संक्रांति के साथ शुरू हुआ कुंभ चार मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा।

कुंभ की तरंग में बहते जटा-जूटधारियों के रंग ढंग रोमांचित करने वाले हैं कुंभ मेले में हजारों संन्यासियों का जमघट लगा है। कोई सर में रुद्राक्ष का मुकुट पहने है। कोई एक टांग पर खड़े होकर अलक्षित सूर्य को अर्घ्य दे रहा है।

12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान 

कुंभ में 12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है, ऐसे में करोड़ों लोगों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बंदोबस्त किए गए हैं, इनमें संगम तट पर बना अस्थाई अस्पताल लाजवाब है, इसमें 100 बेड लगाए गए हैं, वो बेहद आधुनिक हैं, अब तक इस अस्पताल में 10 हजार लोगों को ओपीडी के जरिए इलाज किया जा चुका है।

इस बार कुंभ में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पहली बार कुंभ मेले के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कमांड सेंटर का उद्घाटन किया था। कुंभ में 40 हजार एलइडी लाइट लगाई गई हैं, तो लेजर शो के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

टेंट सिटी में मिलेंगी पांच सितारा होटल वाली सुविधाएं

उत्तर प्रदेश सरकार को अनुमान है कि कुंभ 2019 के लिए 20 लाख विदेशी सैलानी प्रयाग आ सकते हैं, ऐसे में उन्हें पांच सितारा सुविधाओं से लैस इस टेंट सिटी में विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा। 50 एकड़ में फैली इस इंद्रप्रस्था प्रिंट सिटी में एक रात बिताने के लिए आपको मोटी रकम भी खर्च करनी होगी। टेंट सिटी में विला, सुपर डीलक्स और डीलक्स स्तर के अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। दो कमरे वाले विला में एक रात बिताने के लिए आपको 32000 खर्च करने पड़ेंगे। वहीं डीलक्स कमरे का किराया लगभग छह हजार है।

यह भी पढ़ें- कुंभ 2019: दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद पाया काबू