आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय रेलवे और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। भड़के चंद्रशेखर ने ऐसा प्रयागराज से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 12275) में चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर को कूड़ेदान पर लगाए जाने पर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और उसके नायकों का अपमान करार दिया है। साथ कहा कि महान क्रांतिकारी महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चंद्रशेखर ने पोस्टकर कहा कि प्रयागराज से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के डिब्बे बी-5 में लगे कूड़ेदान पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का चित्र लगा होना कोई गलती नहीं, बल्कि सोच-समझकर किया गया घिनौना अपराध है। यह केवल चंद्रशेखर आजाद जी का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है।
नगीना सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पोस्ट में टैग करते हुए पूछा कि क्या अब हमारे क्रांतिकारी नायकों की तस्वीरें कूड़ेदानों पर लगाई जाएंगी? क्या सरकारें और व्यवस्थाएं इतनी संवेदनहीन हो चुकी हैं? हम अपने महान क्रांतिकारी महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर का भाजपा पर निशाना, मुसलमानों को शूद्र बनाने का हो रहा प्रयास
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर ट्रेन के बी-5 कोच में लगे कूड़ेदान की तस्वीर साझा की। इसमें स्पष्ट रूप से स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का चित्र लगा हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण गलती नहीं बल्कि एक सोच-समझकर किया गया घिनौना अपराध है। इस मामले ने राजनीति को खासा गरमा दिया है।
हमसफर एक्सप्रेस को देश की प्रीमियम ट्रेनों में गिना जाता है। ऐसे में ट्रेन की डस्टबीन पर स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर के मसले पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस मसले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।




















