आरयू वेब टीम। दिल्ली की राव आइएएस कोचिंग में पानी भर जाने से डूबकर तीन छात्रो की मौत हो गई है। जिस बिल्डिंग में ये हादसा हुआ है, उसके बेसमेंट में अवैध तरीके के कोचिंग सेंटर चल रहे थे, जबकि इसकी इजाजत नहीं थी। इस हादसे के बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया, हालांकि इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में चार की मौत, आठ भर्ती, अफसरों की मनमानी-भ्रष्टाचार ने फिर निगली बेगुनाहों की जिंदगी
साथ ही इनपर बीएनएस की धारा 105,106(1),152,290 और 35 के तहत दर्ज मामला दर्ज किया गया है। कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट, सिविक एजेंसी के लोग भी जांच के दायरे में हैं। फायर एनओसी के मुताबिक, एक बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी। दूसरे को पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल करना था, जबकि बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाई गई थी। मतलब साफ है कि लाइब्रेरी बनाकर नियमों का उलंघन किया गया। वहीं इस पर रोक लगाने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए बैठे रहें।
यह भी पढ़ें- बारिश ने फिर खोली अयोध्या के विकास की पोल, रामपथ पर भरा पानी, सड़कें धंसी, मोहल्लों से लेकर सरकारी कार्यालय तक में जलभराव
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की स्टूडेंट्स की पहचान श्रेया, तान्या और नेविन डालविन के रूप में हुई है। श्रेया यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। तान्या सोनी तेलंगाना की और मृतक छात्र नेविन डालविन केरल का रहने वाला था। दरअसल, दिल्ली में शनिवार शाम को जबरदस्त बारिश हुई। बारिश का पानी अचानक से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आ गया। दस मिनट में बेसमेंट पूरा पानी से भर गया। इस बीच लाइब्रेरी में पढ़ रहे ये तीनों स्टूडेंट फंस गए और इनकी जान चली गई।
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई हो’
वहीं हादसे के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, कल बहुत ही दुखद घटना हुई। मुझे जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।वहां पर एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान कर रही थी। दुख की बात है कि इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। मैंने एमसीडी के कमिश्नर को पत्र लिखा है। इसमें मैंने कहा कि एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में जो संस्थान आते हैं और वहां पर गैरकानूनी तरीके से बेसमेंट में जो कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।