दिल्‍ली की सड़क पर जमे बारिश के पानी में डूबने से टैंपो चालक की मौत, DTC बस भी डूबी

डीटीसी बस
बारिश के पानी से जलजमाव में डूबी डीटीसी बस।

आरयू वेब टीम। उमस और गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर की रविवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। जहां एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो, दूसरी ओर जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वहीं दिल्ली के मिंटो रोड अंडरपास पर जल जमाव के चलते एक टैम्पो पूरा डूब गया। जिससे टैंपो में मौजूद ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई, जबकि डीटीसी की बस व एक अन्‍य ऑटो भी डूब गई।

दिल्‍ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि मृत ड्राइवर की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में की गई है। वह टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी से कनॉट प्लेस की ओर जा रहा था। यह गढवाल का रहने वाला है। कुंदन सिंह अपनी टाटा एस लेकर मिंटो ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था। तभी भारी जलजमाव में उसका वाहन थम गया। उसने वाहन को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन और गहराई में चला गया। माना जा रहा है कि इसी दौरान डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सड़क पर शव बहता देख लोगों के होश उड़ गए। पास खड़े एक रेलवे कर्मचारी ने उसके शव को बाहर निकाला। शव पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं है।

ये भी बताया जा रहा है कि इसी दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए, हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बस में यात्री नहीं थे। बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए, जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया, लेकिन पुलिस और फायर कर्मचारियों ने ठीक से सर्च नहीं किया, जिसके चलते टैंपो ड्राइवर को नहीं बचाया जा सका।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत में अगले 48 घंटे कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-NCR में आंधी के बाद बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत